रायपुर। CG BREAKING : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 33 जिलों में चक्का जाम कर दिया है। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। वहीं कांग्रेस की इस आर्थिक नाकाबंदी का छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं किया है। हालांकि इस आर्थिक नाकेबंदी को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, चक्काजाम होने से लोग सड़कों पर फस गए है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह आंदोलन “तानाशाही और सत्ता के दुरुपयोग” के खिलाफ है।
रायपुर में VIP रोड चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन
रायपुर में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर) के पास, धरसींवा और धनेली में भी कांग्रेसियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।
- रायपुर शहर के पास वीआईपी चौक के पास जाम
- तेलीबांधा से मैग्रेटो मॉल जाने वाले रास्ते पर जाम
- आरंग से रसनी टोल प्लाजा वाले रास्ते पर प्रदर्शन
- आजाद चौक खरोरा में भी होगा जाम
- दीनदयाल उपाध्याय चौक तिल्दा में प्रदर्शन
- अभनपुर में मोहन ढाबे के पास जाम
- धरसींवा में भी कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्का जाम किया गया है, जिससे रायपुर और बिलासपुर के बीच आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि, स्कूल बसों और एम्बुलेंस को छूट दी गई है। इसके साथ ही जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर भी चक्का जाम है।
दुर्ग में सबसे ज्यादा
दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 जगह चक्का जाम किया गया है। अगर आप इन रास्तों से गुजर रहे हैं, तो संभलकर जाएं।
कोरबा
कोरबा के कटघोरा में की गई नाकेबंदी में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम संयुक्त महासचिव हरीश परसाई जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद हैं
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर भी जला दिया। किसी तरह की उपद्रों की स्थिति पर नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। सड़क के दोनों और बड़ी मात्रा में वाहन खड़े हैं
आर्थिक नाकाबंदी क्यों ?
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने भिलाई से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कांग्रेस ने जमकर सरकार पर निशाना साधा। रायपुर में कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक हुई और आगे की रणनीति तय की गई। इसी के तहत मंगलवार को कांग्रेस ने पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है। कांग्रेस 33 जिलों में चक्काजाम करेगी। सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और रायपुर संभाग में दोपहर 12 से 2 तक लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ सकता है।
बता दें कि 18 जुलाई को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है।
मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का चक्काजाम
मनेंद्रगढ़ में भारी बारिश के बीच कांग्रेस ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कटनी-गुमला एनएच 43 को जाम किया है। केंद्र सरकार और ईडी, अडाणी के खिलाफ काम कर रहे हैं। प्रशासन ने बस स्टैंड से रूट डायवर्ट कर दिया है। धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
राजनांदगांव नेशनल हाईवे पर कांग्रेस ने किया चक्का जाम ।
रायपुर : तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में चक्का जाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध मेंकिया जा रहा है ,इसे कांग्रेस ने “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। दोपहर 12 से 2 बजे तक चलने वाले इस चक्का जाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिल्दा नेवरा के दीनदयाल उपाध्याय चौक सहित प्रदेश के कई प्रमुख मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर नारेबाजी और चक्का जाम किया जा रहा है और ED के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है ।प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती हैं। जहां स्टॉपर, बैरिकेट्स गया हैं। महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई है। प्रदर्शन स्थल पर एडिशनल एसपी और सीएसपी रैंक जैसे अधिकारी भी मौजूद हैं।
जगदलपुर
कांग्रेस जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में चक्काजाम, इससे जगदलपुर और रायपुर के बीच आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।