रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund: महासमुंद में आज ईडी के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और 353 पर दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। ट्रैफिक जाम से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाज़ी की और ईडी का पुतला दहन किया।
“प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज महासमुंद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता चार अलग-अलग स्थानों पर सड़क पर उतरे। ईडी की कार्रवाइयों के विरोध में एनएच 53 और एनएच 353 पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान नदीमोड़, तुमगांव बागबाहरा, और सरायपाली क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों ने ईडी के पुतले जलाए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।”
“ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है। यह लोकतंत्र पर हमला है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर सरकार नहीं सुधरी, तो आंदोलन और तेज होगा।”
“सरायपाली में विधायक चातुरी नंद की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। ईडी का पुतला फूंका गया। ट्रकों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटे तक हाईवे पूरी तरह ठप रहा।”
“वहीं, पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया। हल्की झड़पें भी देखने को मिलीं, लेकिन हालात ज्यादा नहीं बिगड़े। आम नागरिकों को गर्मी और जाम से जूझना पड़ा।
“कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अगर केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग बंद नहीं किया, तो आने वाले दिनों में सड़कों पर आंदोलन और ज़ोर पकड़ेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें