जांजगीर-चांपा । CG NEWS: ग्राम पंचायत डोगाकोहरौद के किसानों ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें सही समय पर खाद नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें बिचौलियों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है।
डोगाकोहरौद के किसानों ने बताया कि प्रबंधक कठव कुमार साहू द्वारा दो माह पूर्व जो खाद वितरित किया गया, उसमें यूरिया की मात्रा कम थी। जब किसानों ने पुनः खाद के लिए संपर्क किया, तो उन्हें बार-बार यह कहकर टाल दिया गया कि “अभी आने वाला है।”
स्थिति यह हो गई है कि एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे किसान परेशान हैं और उन्हें 450 से 500 रुपये प्रति बोरी की दर से खाद बिचौलियों से खरीदनी पड़ रही है।
किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि समिति कार्यालय में प्रबंधक नशे की हालत में बैठते हैं और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। खाद लेने आने वाले किसानों को अनावश्यक डांट-फटकार और अपमान का सामना करना पड़ता है, जिससे गांव के किसान वर्ग में आक्रोश है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक की कार्यशैली की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और सही समय पर खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े और वे बिचौलियों से बच सकें।