रायपुर। Chhattisgarh : नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। वही निखिल कश्यप की मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है।
ये भी पढ़ें : CG Accident Breaking : मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बुलेट
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर कर लिखा –
वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी के भतीजे एवं पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र, श्री निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!
CG Accident Breaking : मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बुलेट
आपको बता दें की घटना आज सुबह 7ः30 बजे सत्य साई अस्पताल के पास हुई, जहां निखिल अपनी बुलेट पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और वो दो टुकडों मे बंट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और डिवाइडर से टकराने का क्या कारण था। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।
CG : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले के 7,063 परीक्षार्थी होंगे शामिल