रायपुर। प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आज निकलकर सामने आई है। राज्य के 19 लाख किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत एमएसपी की राशि का भुगतान करने का निर्णय भूपेश सरकार ने लिया है। इसके लिए सरकार 6 हजार करोड़ की राशि उनके खाते में जमा कराएगी। किसानों को मिलने वाली इस राहत की खबर को लेकर कृषिमंत्री रविन्द्र चैबे ने बताया कि सूची तैयार हो गई है। जल्द ही रुपए किसानों के बैंक अकाउंट में जमा होना शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों से वायदा किया था कि वे धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रुपए का भुगतान करेंगे, लेकिन केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से प्रदेश में किसानों से धान 1815 रुपए में ही खरीदा गया। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया था कि प्रदेश के सरकार अंतर की राशि किसानों को हर हाल में देगी। अपने उसी वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी न्याय योजना का प्रस्ताव विधानसभा में प्रस्तुत किया, जिसके तहत अब प्रदेश के किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।