भिलाई-दुर्ग। दुर्ग जिले के बोरसी निवासी अशोक शर्मा के खिलाफ ग्रेेंड एसीएन के कीमती सामानों की चोरी और शासकीय पोल का दुरूपयोग मामले में की गई शिकायत पर सुपेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। ग्रेंड एसीएन के प्रबंधक हमीद खान की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अशोक शर्मा के खिलाफ कीमती सामानों की चोरी सहित शासकीय पोल के दुरूपयोग की शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है।
ग्रेंड एसीएन के प्रबंधक हमीद खान ने अपने आवेदन में इस बात को शामिल किया है कि अशोक शर्मा के द्वारा दहशत फैलाने और दादागिरी करने का काम किया जाता हैं, इसके अलावा जबरदस्ती उसने ग्रेंड एसीएन के आॅपरेटरों को धमकाकर उनकी जगह पर अपना केबल डलवा दिया, इससे ग्रेंड एसीएन का फाइबर केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बेहद कीमती सामाना, मसलन ट्रांसमीटर, नोड, एम्पलीफायर और फाइबर केबल, जिसकी कीमत लाखों में है चोरी कर लिया गया है।
इतना ही नहीं भिलाई-दुर्ग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे केबल आॅपरेटरों को जबरदस्ती धमकाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रबंधक हमीद खान की इस शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए अशोक शर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और शिकायत की जांच शुरू कर दी है।