भारत में पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile पर बैन लगने के बाद से ही यूजर्स इसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। PUBG जैसे कई गेम्स बैन के बाद पॉप्युलर हुए हैं हालांकि कोई इंडियन ऑप्शन गेमर्स को नहीं मिला है। यही वजह है कि FAU-G: Fearless and United Guards के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसके ऑफिशल लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। इस मेड इन इंडिया गेम को अब Google Play Store पर लिस्ट कर दिया गया है।
गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड होने के बावजूद अभी ऐंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को इंस्टॉल नहीं कर सकते। फिलहाल इसे डिवेलपर करने वाली कंपनी Studio nCore केवल यूजर्स को गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने का ऑप्शन दे रही है। एक बार इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने पर गेम के लॉन्च होते ही यूजर को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस तरह प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स सबसे पहले यह गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।
वापस आ रहा है PUBG
नया गेम अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर लिस्ट हुआ है और Apple App Store पर इसकी लिस्टिंग नहीं सामने आई है। बता दें, PUBG Mobile गेम भी कई कोशिशों के बाद भारत में वापसी करने जा रहा है और इस बारे में ऑफिशल स्टेटमेंट्स भी PUBG कॉर्पोरेशन की ओर से शेयर किए गए हैं। चीन की डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Tencent से अपने लिंक खत्म करते हुए PUBG Mobile भारत के लिए गेम का इंडियन वर्जन लेकर आ रहा है।
नया गेम अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर लिस्ट हुआ है और Apple App Store पर इसकी लिस्टिंग नहीं सामने आई है। बता दें, PUBG Mobile गेम भी कई कोशिशों के बाद भारत में वापसी करने जा रहा है और इस बारे में ऑफिशल स्टेटमेंट्स भी PUBG कॉर्पोरेशन की ओर से शेयर किए गए हैं। चीन की डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Tencent से अपने लिंक खत्म करते हुए PUBG Mobile भारत के लिए गेम का इंडियन वर्जन लेकर आ रहा है।