- जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में उपलब्ध कराया जायेगा पेयजल
15 दिसम्बर तक व्हीलेज एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
कांकेर – जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा, जिसके लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष एवं कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के ग्रामों के लिए बनाये जा रहे व्हीलेज एक्शन प्लान के कार्यां की समीक्षा किया गया तथा 12 दिसम्बर तक व्हीलेज एक्शन प्लान का कार्य पूरा करने और 14 दिसम्बर को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर व्हीलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिस विकासखण्ड में व्हीलेज एक्शन प्लान का कार्य पूरा हो गया है, वहॉ के विभागीय अमला को कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में भेजकर शेष कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है की जल जीवन मिशन अंतर्गत 600 से कम आबादी वाले लगभग 2500 सामूहिक बसाहटो में सोलर आधारित लघु नल जल योजना के माध्यम से तथा 600 से अधिक आबादी वाले लगभग 800 सामूहिक बसाहटों में नवीन नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराया जायेगा। जल गुणवत्ता से प्रभावित बसाहटों एवं अधिक से अधिक ग्रामों को सतही जल स्त्रोत उपलब्ध कराये जाने के लिए जिले में 09 समूह जल योजना से 324 गांवो को पेय जल उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्व से संचालित 151 नल जल योजना में रेक्ट्रोफिटिंग का कार्य भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा नगरीय जल प्रदाय योजना कांकेर, भानुप्रतापपुर, नरहरपुर एवं चारामा के प्रगति की भी समीक्षा किया गया तथा चारामा में स्वीकृत नल जल योजना का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। नगरीय क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से संमन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु उनके द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया है।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, वाई.के. गुरू, ए.के. सिंग, उप अभियंता, एन.के. साहू, एस.के. प्रधान, व्ही.के. सिंधोरिया, टी. मधुकर, के. नेताम, आर.पी. जोशी, आर.के. साहू, एस.आर. चंदेल, ए.के. त्रिपाठी तथा समर्थन संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक देवीदास निमजे उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में उपलब्ध कराया जायेगा पेयजल 15 दिसम्बर तक व्हीलेज एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
Leave a comment