महासमुंद। स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान से 10 लाख 79 हजार 180 लेकर विक्रेता छूमंतर हो गया है। प्रार्थी जिला समन्यवयक सुमित फैसिलिटिस लि.मी के रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मामला दर्ज कर उक्त आरोपी की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस को दिए बयान में प्रार्थी ने बताया है कि 30 नवंबर 2020 को 15.30 बजे कमलेश पाण्डेय के द्वारा उक्त शराब दुकान के बिक्री रकम 10,76,180/- रुपए को एक बैग में रख कर शराब दुकान के सेल्समैन राकेश राम साहू, ज्ञानेश्वर साहू, अन्शुल साहू को बैंक में जमा करने जा रहा हूं, कहकर गया तथा उक्त रकम को बैंक में जमा नही कर अमानत में खयानत किया है।
इस तरह कमलेश पांडेय द्वारा शराब बिक्री रकम 10,76,180/- को बैंक में जमा न कर अपने पास रखकर भाग खड़ा हुआ है। पुलिस ने धारा 406 भादवि. का घटित होना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया जा रहा है कमलेश पाण्डेय वल्द देवीप्रसाद पाण्डेय उम्र 28वर्ष मूल निवास हाऊस नं. 518 वार्ड नं 13 इंदिरा नगर पामगढ, जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है।