रायपुर. सिक्ख धर्म में पूजे जाने वाले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहेब का प्रबंधन पाकिस्तान सरकार द्वारा छल बल का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पी एस जी पी सी) से छीनकर ( ई टी पी बी) को सौंप दिया ! पाकिस्तान सरकार द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहेब को प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान घोषित कर 9 सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया इस कमेटी में सिक्ख धर्म से किसी भी सदस्य को नही लिया गया जो कि घोर निंदनीय और आपत्ति जनक है
पाकिस्तान सरकार द्वारा तथाकथित रूप से बिना सिक्खों के सलाह मशवरा लिए बकायदा अधिसूचना जारी कर दी गई हालांकि भारत सरकार ने इस पर एतराज जताया था पर दबाव बनाकर कोई मुकम्मल कार्यवाही नही की जिससे भारत का सिक्ख समाज उद्वेलित है
सिक्खों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा आस्था का प्रतीक श्री करतारपुर साहेब के प्रबंधन को पुनः सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौपने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा स्टेशन रोड रायपुर ने अध्यक्ष सरदार निरंजन सिह खनूजा व कार्यकारी अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने स्मरण पत्र माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम आज राज्यपाल महोदया को सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से निरंजन सिह खनूजा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिह छाबड़ा, तेजिंदर सिह होरा, मंजीत सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता शामिल थे
आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा ने भारत सरकार के नाम राज्यपाल को स्मरण पत्र सौंपा
Leave a comment