रायपुर। ठंड का मौसम आते ही शादियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। देव उठनी एकादशी मनाया जा चुका है, इसके साथ ही अब शादियों का रेलमपेल शुरू हो गया है। शुभ मुर्हुत में शादी को लेकर इस वक्त ज्यादातर परिवार व्यस्तताओं के दौर से गुजर रहे हैं। परिवार में एक के बाद एक शादियों का माहौल है। और यही वो खास समय होता है, जब चोरों की सक्रियता सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। इस संबंध में विस्तार से पढ़िए आखिर क्यों?
दरअसल, शादियों के सीजन में ज्यादातर लोग घरों पर ताला जड़कर पूरे उत्साह के साथ न्यौता पर चले जाते हैं, जिसका इंतजार सूने मकानों में सेंध लगाने वालों को होता है। यह सब ठंड के मौसम में इसलिए भी उनके लिए आसान हो जाता है, क्योंकि रात होते ही लोग ठिठुरन से बचने के लिए अपने घरों में घुस जाते हैं और चोरों को पूरा का पूरा मैदान साफ मिलता है।
पुलिस गश्त होती भी है, तो चोरों को इसका पूरा अंदाजा होता है, जिसके चलते वे आसानी से पेट्रोलिंग पार्टी की आंखों में धूल झोंक लेते हैं और अपने मंसूबे को पूरा करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों की अलग-अलग तरह की माॅडस आॅपरेंडी होती है। वे पहले से ही ऐसे घरों को लिस्ट में रखते हैं, जो सूना होता है।
चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कई तरह के गिरोह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय हैं। कई गिरोह ऐसे भी हैं, जिन्हें घर के सूनेपन या फिर लोगों के होने से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि चोरी की वारदात को अंजाम देना ही उनका मुख्य मकसद होता है। इसके लिए वे किसी भी हद को पार कर जाते हैं।
ताजा मामला राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र का आया है। जहां एक सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। मकान के मालिक ने इसकी विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, प्रार्थी का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां जगदलपुर गया था, इसी दौरान उसके घर पर चोरों ने चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिरदा की है, यहां चंद्रकांत साहू के घर से चोरों ने सोने की अंगुठी 12 नग, रानी हार 1 नग, नेकलेस 8 नग, कंगन 1 नग, चैन 2 नग, मंगलसूत्र 1 नग, सिक्का 1 नग, झुमका 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, बिदिंया 1 नग, चांदी का पायल, ब्रेसलेट, चैन जुमला करीब 90 तोला नगदी रकम करीब 12,000 रूपये की चोरी की है, ज्वेरात और नगदी मिलाकर कुल 7 लाख रूपये की चोरी हुई है।