रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न राज्यों के ऐसे श्रमिक जो छत्तीसगढ़ से होकर अपने राज्यों में जा रहे है, उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशन पर त्वरित पहल करते हुए रायपुर जिला कलेक्टर द्वारा रायपुर में श्रमिकों के लिए भोजन-पानी सहित आवश्यक व्यवस्था शुरू भी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि छग विभिन्न राज्यों से घिरा हुआ है, जिसके चलते अधिकांश मजदूर यहां से होकर आवागमन कर रहे हैं। लाॅक डाउन की वजह से परिवहन साधन नहीं मिलने की वजह से लगभग लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए छग के सभी जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दिया है कि राज्य में कदम रखने वाले प्रत्येक मजदूर का उस वक्त तक ध्यान रखा जाए, जब तक वह राज्य की सरहद से बाहर नहीं निकल जाता।