बिलासपुर। जिले में एक शिक्षक के खाते से 66 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट के जरिए खरीदारी की गई है। खाते से किश्तों में जब रुपए कटने का मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हुआ तब शिक्षक को पता चला। उन्होंने बताया कि मैंने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ही नहीं किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बंगाली पारा निवासी मनीष दुबे शिक्षक हैं। उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सरकंडा शाखा में खाता है। इस पर नेट बैकिंग की भी सुविधा है। मनीष के मोबाइल पर अचानक से मैसेज आने शुरू हुए। खाते से रुपए कटते देख वे परेशान हो गए। पता चला कि 1 दिसंबर से 2 दिसंबर के बीच उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन किए गए और 66 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए।
अलग-अलग शॉपिंग साइट से की गई खरीदारी
उन्होंने अपने खाते से जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस रकम से किसी ने फ्लिपकार्ट, शियोमी, टाटा यूनी स्टोर, अमेजन, चीनी लैब्स से ऑनलाइन शापिंग की है। इस पर उन्होंने अपना डेबिट कार्ड चेक किया तो वह उनके पास ही था। अब उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि बिना उनकी जानकारी के धोखाधड़ी कर किसी ने उनके खाते से रुपए निकाले हैं।