भिलाई। दुर्ग जिले के कबीरधाम जिले से दूर ग्राम खजरीकला निवासी बलराम कुंजाम नीट पास कर न सिर्फ अपने गांवो में बल्कि अपने छेत्र के पहले डॉक्टर बनेंगे। पिता की टीबी से भयानक मौत के बाद गरीब माँ ने अपने बेटे का सपना पूरा करने का संकल्प लिया। घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि आज भी दुसरो के खेतों में मजदूरी कर घर का गुज़ारा चलाना पढ़ रहा है.फिर भी माँ ने कर्ज ले कर अपने बेटे का सपना सकार किया। माँ के संघर्ष को देखकर बेटे ने भी जी तोड़ मेहनत कर दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा में 5095 आल इंडिया और छत्तीसगढ़ में 141 स्टेट रैंक लगाकर ना सिर्फ अपने परिवार का और ग्राम का भी मान बढ़ाया है।