पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की बिगड़ी तबीयत से सुधार के 70 मिनट…. पहली खबर के साथ….. पल-पल पर रही ग्रेंड न्यूज की नजर
रायपुर। राहत की इस बड़ी खबर के साथ कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में अब काफी सुधार नजर आने लगा है। हालांकि जोगी का उपचार डाॅ. सुनील खेमका के निर्देशन में अब भी आईसीसीयू में जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की बिगड़ी तबीयत की पहली खबर के साथ ही ’’ग्रेंड न्यूज’’ ने पल प्रतिपल नजर बनाए रखा और लगातार खबरों को प्रकाशित भी किया। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है और हर तरह की मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से कहा कि उन्हें किसी बात के लिए ना तो संकोच करने की आवश्यकता है और ना ही चिंता करने की जरूरत है।
आइए जानते हैं सिलसिलेवार कि आखिर कैसे बीता आपाधापी का 70 मिनट, जहां ग्रेंड न्यूज ने अपनी पैनी नजर बनाए रखी थी –
12ः09 पीएम – ग्रेंड न्यूज को मिली पहली खबर कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं।
12ः15 पीएम – ग्रेंड न्यूज ने खबर की पुष्टि की
12ः15 पीएम – अमित जोगी के बिलासपुर से रायपुर के लिए रवानगी की खबर
12ः21 पीएम – पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने की पुष्टि के साथ प्रकाशित की पहली खबर
12ः30 पीएम – पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पारिवारिक डाॅक्टर ए. फरिश्ता की देखरेख में अस्पताल रेफर
12ः43 पीएम – अस्पताल पहुंचे जोगी, डाॅ. सुनील खेमका के निर्देशन में शुरू किया गया उपचार
12.45 पीएम – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर की चर्चा, किया आश्वस्त
12ः50 पीएम – गंगा ईमली की बीज की वजह से बिगड़ी तबीयत, डाॅ. सुनील खेमका ने की पुष्टि
01ः00 पीएम – गंगा ईमली की बीच को किया गया बाहर, धड़कन की गति में आई सुधार
01ः15 पीएम – ग्रेंड न्यूज ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में सुधार की खबर को प्रकाशित किया