श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर के जिला अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला सामने आया है। प्रसूता महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि एक दिसंबर को प्रसव होने के बाद बेटा होना बताया गया था और अब चार दिन बाद आज डिस्चार्ज के दौरान महिला को जिला अस्पताल का नर्स स्टाफ बेटी दे रहे हैं। प्रसूता महिला और उसके ससुरालपक्ष के स्वजनों ने कन्या शिशु को लेने से इनकार कर दिया। वहीं जिला अस्पताल से सिविल सर्जन अपने दफ्तर से लापता है।
जानकारी के मुताबिक, रिझेंटा निवासी शंकुतला बाई पत्नी उदय सिंह रावत को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिसंबर की सुबह प्रसूता का सीजेरियन ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद डॉक्टर ने नवजात शिशु का वजन कम होने के कारण एसएनसीयू में रखने के लिए कहा। नर्सों ने शिशु को एसएनसीयू में भर्ती करा दिया। पिछले चार दिन से बच्चा एसएनसीयू में था। आज जब बच्चे को लेने पहुंची तो एसएनसीयू वार्ड से कन्या शिशु को सौंपा गया। प्रसूता महिला और उसके ससुरालपक्ष के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।