अहमदाबाद – गुजरात के अहमदाबाद जिले के शाहपुर इलाके में लॉकडाऊन का पालन कराने गई पुलिस पर लोगो ने पथराव कर दिया है। जिसमे पुलिस इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक लोगो ने अर्धसैनिक बल के काफिलों पर भी किये थे पथराव। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी बरसाए। साथ ही इस मामले के संबंध में पुलिस ने 15 लोगो को किया गिरफ्तार।
अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है। यहां पर दूध दवा के अलाव हर तरह की दुकानों को बंद रखा गया है। साथ ही लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन इसके बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नही कर रहे हैं।
जब लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस शाहपुर इलाके में पहुंची तो लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों का आक्रामक रुख देखते हुए भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। काफी मशक्कत के बाद लोगो को वहां से हटाया गया।