रायपुर। बीते 50 दिनों से लाॅक डाउन की वजह से अभी भी कई तरह के कारोबार पर ताला जड़ा हुआ है। जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में वैसी सुगमता नहीं आई है। जिन कारोबारों को अनुमति मिली भी है, तो उनके लिए भी समय सीमा निर्धारित है, इस बीच एक और बड़ी व राहत की खबर मिल रही है कि सोमवार से कुछ और कारोबारों को अनुमति दी जा सकती है। इस संबंध में सरकार और व्यापारियों के बीच चर्चा हो चुकी है और सहमति भी मिल गई है।
इन नए कारोबार में कपड़ा और फुटवियर मार्केट शामिल हैं। लेकिन इसके लिए भी सख्त गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। गाइडलाइन के तहत आमने सामने या अलग अलग समय पर बाजार और दुकान खोलने की इजाजत दी जा सकती है। बता दें पहले ही केंद्र सरकार ने कई जरुरी आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। लॉकडाउन के दौरान दुकानों के खुलने और बंद होने की समय सीमा तय की गई है। दुकानों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन के पालन के निर्देश जारी किए गए हैं।