गरियाबंद पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ रहे अपराधों के रोकथाम और उसमें रोक लगाने अँजोर रथ का शुरुआत किया गया, इस रथ के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के हर छोटे बड़े गाँव हाट बजार और गली मोहल्ले में पहुँच कर वहाँ के स्थानीय और उस क्षेत्र के विभिन्न समस्या जैसे महिला शोषण और अपराध बाल अपराध समाजिक कृतियों जो समाज के लिए नुकासन देह है उनका निवारण इस अँजोर रथ के माध्यम से तत्काल किये जाने का प्रवधान किया जाएगा,
एक तरह से इस अँजोर रथ को चालित थाना के रूप में देखा जा रहा है , वही इस अँजोर रथ के माध्यम से सायबर अपराध से सम्बंधित शिकायत यातायात व्यवस्था और युवाओं में बढ़ रहे नशे की आदत को रोकना और आनलाइन ठगी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने कि कोशिश के साथ अन्य अपराधों को प्रोजेक्टर के माध्यम से गाँव गाली और बाज़ारों में पुलिस वाहन के चालित थाने के ज़रिए आम लोगों तक पहूचाने की कोशिश किया जाएगा, इस कार्य को आमजनता द्वारा एक बड़ा कदम माना जा रहा है,
देखा गया है की गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा पदभार संभालने के साथ ही समाजिक कृतियों को दूर करने अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारीयो के लिए लगतार मुहिम चलया जा रहा है जिससे अपराधियों में दहशत का महौल है वही समाज नई दिशा की ओर हो रहा है