रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत को लेकर नारायण हास्पिटल में शाम 6 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि जोगी के मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (दिमाग में सूजन) पाया गया है। डाक्टरों ने श्वांस नली से गंगा इमली का बीज निकाल लिया है। अगले 48 से 72घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होगा।
नारायणा हास्पिटल में एमडी मेडिसिन डा.सतीश ज्योति,छाती रोग विशेषत्र डा.अमित अंसारी, कार्डियोलाजिस्ट डा.विनोद अग्रवाल और डा.मनीष लूनिया,न्यूरोफिजियशन डा.छत्रपाल सिंह साहू और डा.विवेक त्रिपाठी समेत विभिन्न स्पेशलिटी के डाक्टरों ने अपने संबंधित विभागों के अनुसार जोगी के स्वास्थय की जांच की है। देर शाम जोगी के दिमाग का सीटी स्कैन किया गया जिसमें मस्तिष्क कीे सेरिब्रल एडिमा(दिमाग में सूजन) पायी गई है। फिलहाल उनका ह्दय सामान्य हो गया है। अभी भी जोगी वेंटिलेंटर पर हैं और उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। अगले 48 से 72घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम होगा। जोगी के तबियत के बारे में जानकारी हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर सुनील खेमका की ओर से दी गई है।
बिग ब्रेकिंग: पूर्व सीएम जोगी के दिमाग में आया सूजन…. अगले 72 घंटे सेहत के लिए अह्म…. जारी किया गया मेडिकल बुलेटिन
Leave a comment