दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का जोश खरोश अब भले पहले जैसा न रहा हो लेकिन उनका और उनकी पत्नी सायरा बानो का प्रेम अब भी पहले जैसा ही है। सायरा दिन रात दिलीप कुमार की तीमारदारी में लगी रहती हैं। आने वाली 11 तारीख को दिलीप कुमार 98 साल के हो जाएंगे।
दिलीप कुमार उम्र के हिसाब से बुजुर्ग हैं। लेकिन, उनकी आंखों में चमक किसी बच्चे जैसी ही है। सौ साल के होने से बस दो साल दूर दिलीप कुमार के दुनिया भर में फैले उनके करोड़ों फैंस उनकी सेहत की दिन रात दुआ करते हैं, हालांकि सायरा बानो के मुताबिक ट्रेजेडी किंग हालत अब काफी कमजोर हो चली है। रोगों से लड़ने की क्षमता लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में वह ज्यादा लोगों से मिल जुल भी नहीं सकते क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा भी काफी बढ़ा हुआ है।
दिलीप कुमार की मोहब्बत के किस्से भी कम लोगों को ही मालूम हैं। एक जमाना था जब विलायत से लौटीं सायरा बानो से मिलने वह हर रोज रात को चेन्नई से आ जाया करते थे। और, सुबह की फ्लाइट पकड़कर फिर शूटिंग करने चले जाते थे। सायरा बानो को पहली बार दिलीप कुमार अपनी कार में घुमाने ले गए तो इसके लिए उन्होंने बाकायदा सायरा बानो की मां और दादी से अनुमति ली। इस पहली सैर में ही दिलीप कुमार ने सायरा बानो के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। हालांकि, तब सायरा बानो को लगा था कि दिलीप कुमार यूं ही उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।
साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी की। तब से यह जोड़ा हिंदी फिल्मों में होने वाली शादियों के लिए एक मिसाल बना हुआ है। इन दोनों ने एक साथ जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखे हैं और उनका डटकर सामना भी किया है। अपनी शुरुआती जिंदगी को याद करते हुए सायरा ने बताया कि अपने शुरुआती करियर में दिलीप कुमार और वह खुद भी एक साथ अच्छा काम कर रहे थे। सायरा ने कहा कि दिलीप साहब ने अपनी जिंदगी में जितनी अच्छी फिल्में की हैं, उन्होंने उससे भी कम फिल्में कीं।
दिलीप कुमार की तारीफ करते हुए सायरा ने कहा कि दिलीप कुमार के साथ शादी करके उसके साथ रहना बहुत आसान था। वह बहुत ही दयालु किस्म के इंसान रहे हैं। उन्होंने शादी को लेकर कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। सायरा का कहना है कि वह आज भी दिलीप कुमार से निस्वार्थ प्रेम करती हैं और यह प्राकृतिक रूप से उनके अंदर से निकलता है। सायरा ने कहा, ‘मैं अपने काम के सिलसिले में बहुत यात्राएं करती थी। मैंने देखा कि काम के चक्कर में मैं अपने पति के साथ सुबह की चाय तक नहीं पी पाती। लेकिन, इस पर भी दिलीप साहब ने कभी बुरा नहीं माना।’
मार्च के महीने में जब कोरोना वायरस की वजह से देश में अफरा-तफरी शुरू हुई तभी से दिलीप कुमार का खास ख्याल रखा जाने लगा। दिलीप कुमार आइसोलेशन में ही रहते हैं और उनके पास आने-जाने की इजाजत किसी को नहीं है। सायरा बानो दिलीप कुमार की सेवा में हर समय लगी रहती हैं। फिर भी उनका कहना है कि वह एक समर्पित पत्नी के रूप में प्रशंसा नहीं पाना चाहतीं। वह तो यह सब अपनी खुशी से करती हैं।
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Cheers! You can read similar text here:
Wool product
The Magic Kingdom and Tokyo Disneyland attractions are very similar to each other, with the exception of a few minor variations.