बिहार की एक महिला आईएएस अफसर को मर्डर की धमकी मिली है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की इस महिला अधिकारी को जान से मारने की धमकी या उखाड़ फेंकने की धमकी किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने दी है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने महिला अफसर को कहा है कि एसडीएम अपने आप को हिटलर समझ रही हैं, उन्हें टेªक्टर के नीचे रौंद देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के भाई ने दी धमकी
मामला झारखंड जिले के गिरिडीह का है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी ने गिरिडीह की एसडीएम प्रेरणा दीक्षित को जान से मारने की धमकी दी। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रेरणा दीक्षित बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली हैं।
दरअसल बालू घाटों की नीलामी को लेकर गिरिडीह में 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का कार्यक्रम है, जिसमें बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक शामिल होंगे। इस प्रदर्शन के लिए एसडीएम प्रेरणा दीक्षित से अनुमति मांगी गई थी, जिसे मना कर दिया।
एसडीएम प्रेरणा दीक्षित की ओर से अनुमति नहीं मिलने से नाराज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नुनूलाल ने शुक्रवार की शाम को कहा था कि एसडीएम प्रेरणा दीक्षित अपने आप को हिटलर समझ रही हैं। वह ज्यादा हिटलर बनने की कोशिश न करें। भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें ऐसे उखाड़कर फेंक दिया जाएगा कि उनका पता भी नहीं चलेगा। नुनूलाल यहीं नहीं रूके, उन्होंने यहां तक कहा कि प्रेरणा दीक्षित में यदि दम है तो आठ दिसंबर के प्रदर्शन में शामिल होने वाले ट्रैक्टर को रोक कर दिखाएं। अगर एसडीएम ने प्रदर्शन रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी ट्रेक्टर में बांधकर घसीट दिया जाएगा।