प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश की टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में वर्चुअल तरीके से अपना उद्घाटन भाषण देंगे। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का चौथा संस्करण ऑनलाइन ही आयोजित होगा।
सीओएआई ने बताया कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, संचार राज्य मंत्री
संजय धोत्रे और दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश भी हिस्सा लेंगे।
बयान में आगे कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और Ericsson के प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) Nunzio Mirtillo भी उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
We are happy to announce that the Hon'ble Prime Minister will be delivering the Inaugural Address at India Mobile Congress 2020 tomorrow. The program starts at 9:45 am.
You can access the event here – https://t.co/4T0R4B8sBu#PMatIMC2020
Ek kadam Aatmanirbharta Ki Aur pic.twitter.com/vStg2Xy4qF
— India Mobile Congress (@exploreIMC) December 7, 2020
सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने एक बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण स्थिति के चलते इस सालाना कार्यक्रम को पहले की भांति रंगारंग तरीके से आयोजित करना चुनौती बन गया था और फिर हमने इसे वर्चुअल तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया। हालांकि, मैं भारत और विदेशों से विभिन्न उद्योगों के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर जताए गए उत्साह को देखकर गर्वित हूं।’