रायपुर। शहर में गोदरेज कंपनी के एक इंजिनियर को गूगल में नम्बर सर्च करना महंगा पड़ गया. इंजिनियर के साथ 1 लाख 32 हजार 432 का रुपियों का ऑनलाइन ठगी किया गया. जिसकी शिकयत प्रार्थी ने खमतराई थाने में की है
मामले की जानकारी देते हए खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि घटना 1 मई 2020 की है जहां गोदरेज कम्पनी में पदस्थ सर्विस इंजीनियर जोहन कुमार पटेल द्वारा डिवाइस को कोरियर के माध्यम से भेजने के लिए गूगल पर नम्बर सर्च किया गया जिस पर इंजीनियर को तिरुपति कोरियर फाफाडीह का मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जिसके बाद उक्त नम्बर पर कॉल करने से आरोपी ने QS सपोर्ट एप डाउनलोड कर कोड नम्बर बताने बोला जिसके बाद आरोपी ने तुरंत फोन काट दिया जिसके आधे घँटे पश्चात ही इंजीनियर के SBI बैंक एकाउंट से 1,32,432 रुपये निकाल ली गयी।
पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल धारक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।