गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में किलकारी गूंजी है। कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया हैं बताया जा रहा हैं महिला पोंड गांव की है 2 डॉक्टर और 4 स्टाफ ने डिलीवरी कराई है
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने बताया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बताया जा रहा है कि नियमों के तहत डिलीवरी के पहले एक अटेंडर को उनके परिवार से बुलवाया गया जिसमें उनके पति और बुआ पहुंचे थे जो दूर से डिलीवरी के समय मौजूद थे।
वही चिकित्सकों ने जरूरत पड़ने पर इन्हें रायपुर मेकाहारा रेफर करने की तैयारियां भी कर रखी थी मगर नॉर्मल डिलीवरी गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में ही हो गई।
कोविड-19 हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ जय पटेल ने बताया कि बच्चे तथा उसकी बुआ का कोरोना टेस्ट नियमानुसार 5 दिन बाद कराया जाएगा।
कोविड-19 हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक डिलीवरी कराने में डॉक्टर जय पटेल डॉक्टर नेमेष कुमार, डॉ अजय जांगड़े के साथ रेनू वर्मा पूजा साहू भूपेंद्र चंद्राकर जोगेश्वरी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।