रायपुर। देश के साथ प्रदेश में लाॅक डाउन का तीसरा फेस चल रहा है। बीते दो चरणों में तमाम आर्थिक गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लगा रहा, जिसकी वजह से राज्य सरकार का राजस्व बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जबकि इस दौरान खर्च में अनायास ही बढ़ोत्तरी हुई है। तीसरे लाॅक डाउन में केंद्र सरकार के निर्देश पर कुछ आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गई, लेकिन समय की बाध्यता इनमें भी लागू है, लिहाजा यह नहीं माना जा सकता कि आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बहाल हो चुकी हैं।
इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय निर्देश के आधार पर राज्य में कुछ और कारोबार को संचालित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात को स्वयं ही बताया है कि राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए इस तरह के फैसलों की आवश्यकता है, अन्यथा राजकीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह चैपट हो सकती है।