रायपुर। रविवार को छतीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा प्रदेश के टेनिस खिलाड़ियो के लिए वेबिनार कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में टेनिस संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कोंफ्रेंस के माध्यम से खिलाडियों को अभ्यास जारी रखने और अपने आप को फिट रखने की सलाह की सलाह दी गई.
छग प्रदेश टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के इस कठिन समय में टेनिस खिलाड़ियों के उत्साह को बनाये रखने एवं उनके ,टेनिस के खेल से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नो के समाधान के लिए प्रदेश टेनिस संघ ने यह पहल की है. जिसमे खिलाड़ियों एवं पालको ने उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर विशेष रूप से नेपाल टेनिस असोसिएशन के कार्यकारी सदस्य एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय बिस्ता ने भाग लेकर नेपाल में टेनिस की एक्टीविटीज़ की जानकारी देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को खेलने के लिए नेपाल आने पर मदद करने का आश्वासन दिया है.
इस वेबिनार में खिलाड़ियों के मनोवैज्ञानिक पहलू से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर देने हेतु डॉ सी डी आगाशे प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन पं. रवि. वि. वि. रायपुर ,टेनिस प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रश्नो के समाधान के लिए सुब्रान्शु शरण सारंगी सीनियर कोच एवं कोच अंडर14 इंडिया टीम [भुवनेश्वर ओडिसा], USA में टेनिस स्कॉलरशिप के सम्ब्नध में पूर्व राज्य विजेता शहीद राजीव पांडे अवार्डी आयुषी चौहान [बाल्टीमोर यूएसए],रूल्स एवं रेगुलेशन से संबंधित प्रश्नो के लिए प्रबीन कुमार नायक[ व्हइट बेज रेफरी ओडिसा ] एवं छग टेनिस संघ द्वारा खिलाड़ियों के लिए किये जाने वाले कार्यो की जानकारी हेतु प्रदेश टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान सहित लगभग 25 से ज्यादा खिलाड़ियों एवं पेरेंट्स ने भाग लेकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।