रायपुर। राजधानी पुलिस ने अभनपुर थाना क्षेत्र में की वारदातों में शामिल 2 अपचारी बालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ दिनों पहले 3 सूने मकान में घुसकर लूटपाट की थी।
मामले में एसएसपी अजय यादव ने एक ही थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटना को देखते हुए अधिकारियों को आरोपियों के पतासाजी करने के निर्देश दिए थे। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच के दौरान बड़े उरला अभनपुर निवासी 19 वर्षीय कैलाश गिलहरे उर्फ सेन्टी को पकड़कर चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने 2 अपचारी साथी बालकों के साथ मिलकर चोरी की तीनों घटनाओं अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के पास से चोरी की 3 नग एलईडी, 1 नग लैपटॉप, 1 नग होम थियेटर, 2 नग सोने की बाली और 2 नग चांदी का पायल जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 13 हजार रुपए है। वहीं गुढ़ियारी पुलिस ने भी एक अपचारी बालक को 2 नग बटनदार धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया, इसने ऑनलाइन ऑर्डर कर बटनदार धारदार चाकू मंगाया था। ये अपचारी बालक भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।