रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में अभी तक किसी तरह का सुधार नहीं आया है। कार्डियक अरेस्ट के बाद मंद पड़ी उनकी धड़कन सामान्य बताई गई है, लेकिन आॅक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मस्तिष्क में आई सूजन में कोई कमी नहीं आई है।
बता दें कि मस्तिष्क में आई सूजन की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में हैं, इस वक्त यह सबसे बड़ी समस्या उनके सेहत के दृष्टिकोण से देखी जा रही है। उनका उपचार कर रहे डाॅ. सुनील खेमका की टीम के मुताबिक अगले 48 घंटे काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं आज का दिन सबसे ज्यादा मायने रखता है। इस बीच यदि उनके मस्तिष्क के सूजन में कमी आती है, तो माना जा सकता है कि इसके बाद उनकी सेहत में रिकवरी की गति बढ़ जाएगी।