रायपुर। करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े मामले में ईओडब्लू ने छग पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व एमडी अशोक चतुर्वेदी पर शिकंजा कसा है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अशोक चतुर्वेदी पर पाठय पुस्तक निगम मे महाप्रबंधक रहते फर्जी दस्तावेजों के सहारे टेंडर देने और सरकार को करोडों रूपये नुकसान पहुंचाने का आरोप है। उन पर करीब 6 करोड़ 55 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है। उन्होंने अपने पद पर रहते हुए किताब प्रिंटिंग के टेडरों में सपोर्टिंग टेंडर डलवाकर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है।