नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर कोई जीत की जिद के साथ काम कर रहा है। दिल्ली एम्स में रेसीडेंट डाॅक्टर जाहिद अब्दुल मजीद ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए एक पीड़ित की मदद के लिए अपना सुरक्षा कवच हटा दिया। बेहद गंभीर हालत में मरीज को बेहतर उपचार के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था, उसी दौरान डाॅक्टर जाहिद को आशंका हुई कि मरीज का आॅक्सीजन नलिका निकल गई, उन्होंने खुद की जान का परवाह किए बगैर अपना मास्क हटाया और मरीज की आॅक्सीजन नलिका को पहले लगाया।
एम्स के सीनियर डाॅक्टरों की सलाह के बाद डाॅक्टर जाहिद 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन पर चले गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया है। डाॅक्टर जाहिद ने कहा कि यदि रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो वे एक बार फिर कोरोना पीड़ितों की सेवा में हाजिर होंगे।