- मृतक ने कोर्ट में जमीन बटवारे के लिए लगे थी अर्जी
- बाप बेटे के बीच जमीं विवाद को लेकर रोज होता था विवाद
- देर रात झगड़े के बाद सौतेली माँ और बाप ने दम घुटते तक दबाया गाला
कवर्धा। जिले में युवक के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के मामले में पिता और सौतेली माँ को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या जमीन विवाद के चलते हुआ है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुरेश कुमार साहू, डंगनिया निवासी के रूप में हुई थी।
जमीन बटवारे के लिए कोर्ट में लगाईं थी अर्जी, कोर्ट ने पिता के साथ रहेने का दिया था आदेश
युवक की माँ दूसरी शादी कर चली गई थी। जिसके बाद युवक अपने मामा के यहां रहता था। इसी दौरान जमीन बटवारे के लिए मृतक सुरेश कुमार साहू ने कोर्ट में अर्जी लगाईं थी। जिसेक बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि उसे जमीन में हिस्सा लेने के लिए उसे पिता के साथ घर में रहना होगा। जिसके बाद वो 2 साल से अपने पिता के साथ रह रहा था। विवाद एक दिन इतना बढ़ गया की पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी।
पिता और सौतेली माँ ने मिल कर दबाया गला
मृतक और उसके पिता के बीच शनिवार को फिर जमीन को लेकर विवाद हुआ। विवाद धक्का मुक्की में उतर आया इसी दौरान सुरेश जमीन में गिर गया और उसके सर नाक में चोट आई। मौका पाकर हत्या की नियत से मेसराम साहू एवं उसकी पत्नी राम कुंवर साहू ने उसके गले पर सिलिकान की साड़ी से गले को दबा दिया। जिसकी वजह से युवक की मौक पर मौत हो गई।
गुनाह छुपाने खेत में फेक दी लाश
शव को छुपाने की नियत से आरोपियों द्वारा उसके गाड़ी में लादकर कवर्धा नहर के किनारे खेत में फेंक दिये और शव की शिनाख्तगी ना हो सके इसलिये वहीं खेत में पडे पत्थर से उसके चेहरे में बार-बार वार किये।