नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने कुर्ला एलटीटी रेलवे टर्मिनस से रविवार को दो करोड़ रुपये की चरस के साथ दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आफताब शेख(28), सबीर सैय्यद अली(30) और शमीम बानो(30) के रूप में हुई है। इन्हें मुखबिरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। इनके पास 6.628 किलोग्राम कश्मीरी चरस बरामद हुई है।
एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने बताया,’तीनों कुर्ला ईस्ट के निवासी हैं। बरामद हुआ मादक पदार्थ कश्मीरी चरस है। तीनों आरोपियों पर इस तरह के अपराधों में पहले भी संलिप्त रहने का संदेह है।’ उन्होंने कहा, आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
चरस के साथ पकड़े गए थे दो लोग
बता दें कि रविवार को भी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) और आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के निजामुद्दीन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस में यात्रा कर रहे थे और जांच के दौरान संदिग्ध पदार्थ मिलने के बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया था।