सुकमा। स्पाईक व आईईडी लगा कर सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने वाले 02 महिला सहित 04 नक्सली आरोपी गिरफ्तार दिनांक 14.12.2020 सोड़ी हिड़में मड़कम मुके सोड़ी कोसा सोड़ी हिड़मा जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दिनांक 13.12.2020 को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना चिंतलनार से कोबरा डीसी . राधाकृष्ण एवं जिलाबल उनि.भीमसेन भारती के हमराह जिलाबल व कोबरा 201 वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सली विरोधी अभियान हेतु रवाना हुये थे
कि अभियान के दौरान जंगल – झाड़ी का सर्चिग करते हुये आगे बढ़ रहे थे जैसे ही पुलिस पार्टी ग्राम मल्लेबागु नाला के पास जंगल में पुलिस पार्टी की रेकी करने वाले 02 महिला सहित 04 नक्सली आरोपी क्रमशः 01. सोड़ी हिड़में पिता देवा ( सीएनएम . डिप्टी कमांडर नागाराम आरपीसी अन्तर्गत ) उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन किस्टाराम पटेलपारा थाना चिंतलनार 02. मड़कम मुके उर्फ दिप्पी पिता भीमा ( सीएनएम . डिप्टी कमांडर सुरपनगुड़ा आरपीसी अन्तर्गत ) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया सकिन नागाराम छोटापारा थाना चिंतलनार , 03. सोड़ी कोसा पिता बंडी ( सीएनएम . सदस्य ) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया साकिन केरलापेंदा पटेलपारा थाना चिंतलनार 04. सोड़ी हिड़मा पिता पोदिया ( डीएकेएमएस सदस्य ) उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन केरलापेंदा पटेलपारा थाना चिंतलनार को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना तथा दिनांक 08.11.2020 को ग्राम तिम्मापुरम के जंगल पहाड़ी में स्पाईक व प्रेशर आईईडी अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना बताया गया ( आईईडी की चपेट में सुरक्षाबल के 01 जवान घायल ) ।
घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में अप.क्र . 09/2020 धारा 307 , 120 ( बी ) भादवि . 3 , 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम प्रकरण पंजीबद्ध हैं । इस घटना के अतिरिक्त पूछताछ में महिला नक्सली सोड़ी हिड़में वर्ष 2013 से तथा शेष महिला पुरुष नक्सली विगत 03-04 वर्षों से थाना चिंतलनार व चिंतागुफा क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को क्षति पंहुचाने की नीयत से आईईडी लगाना , स्पाईक लगाना , रोड़ खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना , जैसे गतिविधियों में अन्य नक्सली सदस्यों के साथ शामिल रहना बताया गया ।
सभी नक्सली आरोपियों को उक्त कृत पाये जाने से थाना चिंतलनार में दिनांक 13.12.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 14.012.2012 को माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर जेल भेजा गया ।