रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक 13 मई को होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मसला प्रदेश के किसानों को अंतर की राशि दिए जाने का है, जिस पर हाल ही में कृषि मंत्री ने सार्वजनिक बयान करते हुए कहा था कि इसी माह से एमएसपी के अंतर की राशि का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। जाहिर है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही कृषि मंत्री ने इस बात की सार्वजनिक घोषणा की है। इसके अलावा लाॅक डाउन के चलते प्रदेश के मजदूरों की अन्य राज्यों से वापसी का क्रम भी शुरू हो गया है, ऐसे में इन्हें लेकर भी अहम फैसला सरकार कर सकती है।
इस बार होने वाली बैठक में राजीव गांधी न्याय योजना को हरी झंडी मिलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है, और माना जा रहा है कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 21 मई से अंतर की राशि के तौर पर न्याय मिलना शुरू हो सकता है, क्योंकि 21 मई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन है। ऐसे में भूपेश सरकार इस खास दिन को इस बड़े काम के लिए तय कर सकती है।