रायपुर- छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. अंजय शुक्ला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं. आज उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. अंजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने का संकल्प लिया कि ट्रक वाले भाड़े और ट्रांसपोर्टरों की रोजमर्रा की जो भी समस्या है, जैसे भाड़ा में बढ़ोतरी, गाड़ियों का समय पर ना भरना ना ही समय पर खाली होना, आरटीओ की अवैध वसूली मामले में प्रशासन से मांग रखकर सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे.
अंजय शुक्ला ने कहा कि विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है. जिससे अधिकांश लोगों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से तौबा कर लिया. जो बचे खुचे हैं, वो भी अंतिम समय से गिन रहे हैं. आर्थिक मंदी के दौर में डीज़ल, बीमा, टायर वा स्पेयर पार्ट्स के मूल्यों में निरंतर वृद्धि और परिवहन दर में निरंतर कमी होना परिवहन व्यवसाय के पतन का सबसे बड़ा कारण है. जिस कारण आज प्रत्येक ट्रक मालिक सिर से पैर तक कर्ज में डूबा हुआ है ।