धमतरी। जिले के किसानों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धमतरी विधायक रंजना साहू पर आरोप है कि उन्होंने झूठी खबर के माध्यम से किसानों का अपमान किया है। किसानों का कहना है कि धमतरी विधायक रंजना साहू ने उनके भरोसे को तोड़ा है, जिसके लिए वे उन्हें माफ नहीं कर पाएंगे। इस बात के विरोध में राष्ट्रीय किसान मोर्चा एवं राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी विधायक रंजना साहू का पुतला दहन किया गया। साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
https://youtu.be/0E7mvOFAAvU
यह है पूरा मामला
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों किसान विरोधी बिल को वापिस लेने की मांग करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित देशभर के लाखों किसान अपने परिवार सहित पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इसके समर्थन में 14 दिसंबर को पूरे देश भर के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में धमतरी जिला में भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि बिल की वापसी की मांग को लेकर घड़ी चैक पर किसानों ने मानव श्रृंखला बनाया। तत्पश्चात रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप धमतरी विधायक के दिए गए समय पर किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि बिल पर चर्चा करने निवास स्थान पहुंचा। जहां किसानों की बैठने का भी व्यवस्था नहीं थी। जिस पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल विधायक के घर के दरवाजे के सामने जमीन पर ही बैठ कर विधायक का इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार करने के बाद भी धमतरी विधायक बाहर नहीं निकली। जिससे नाराज किसानों के प्रतिनिधिमंडल नारेबाजी करते हुए वापस लौट आए। परंतु इसके विपरीत धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने हाथ में आरती का थाल लिए फोटो खिंचवा कर विभिन्न समाचार पत्रों में झूठी खबर प्रकाशित करवाया कि वह छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ किसानों का इंतजार करती रहीं और किसान उनसे चर्चा के लिए नहीं पहुंचे।
https://youtu.be/LIRgK08C_QA