रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में प्लाटून कमांडर फरदीनंद कुजूर को पैरालिसिस होने के बाद बच्चों ने सूरजपुर ट्रांसफर की गुहार लगाई थी। बच्चों के मुताबिक कमांडर की पोस्टिंग 13वीं बटालियन बांगो में है। इसके चलते उनकी फिजियोथेरेपी में काफी दिक्कतें आ रहीं थी। डीजीपी से भी परिजनों ने ट्रांसफर के लिए निवेदन किया था। डीजीपी ने परिजनों की समस्या जानते ही तत्काल ट्रांसफर के आदेश दे दिए हैं। फरदीनंद का बीते दो साल से इलाज चल रहा है और वे व्हीलचेयर पर ही हैं।
संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डीजीपी श्री @dmawasthi_IPS86 ने पैरालिसिस पीड़ित प्लाटून कमांडर फरदीनंद कुजूर की समस्या का निदान किया व उनके तत्काल स्थानांतरण के निर्देश दिए।@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @tamradhwajsahu0 @TS_SinghDeo @sushant_says @gyanendrat1 @SakalleyTanmay pic.twitter.com/wGMomExW2A
— Chhattisgarh Police (@CG_Police) December 15, 2020