कवर्धा. कबीरधाम जिले के लिए अच्छी खबर है. 3 मई को कवर्धा में मिले 6 कोरोना पाजिटिव मरीजों में से आब तक 5 लोग ठीक हो चुके है जिले कोरोना के मरीज मिलने से खौफ का माहौल बना हुआ था. रायपुर एम्स नें आब तक पांच लोगों के ठीक होने की पुष्टि की है
वही कवर्धा में जिले में कोरोना मरीजों की वापसी पर नगर वासियों ने ताली और पुष्प फेक कर लोगों का स्वागत किया.एम्स से डिस्चार्ज हुए लोगों को 14 दिन के लिए कवर्धा के इंद्रलोक भवन में कोरेन्टाइन किया जायेगा।
इन दोनों मरीज के कवर्धा पहुंचने पर जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग ने सभी ठिक होकर आये मरीजों को स्वास्थ्य होकर लौटने के बाद कवर्धा के इन्द्रलोक भवन (क्वारेन्टीन सेंटर) में
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ,कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता, व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी, डॉक्टर गौरव परिहार, डॉक्टर शिवगोपाल ठाकुर, डीपीएम निलू धृतलहरे ने नये कपड़े भेंट कर पुष्प व ताली बजा कर उनका स्वागत किया।
बता दें जिले में मरीज मिलने के बाद आस पास के क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से घेरा बंदी कर सख्त निगरानी शुरू कर दी गई थी. वही अन्य राज्य से आने वाले मजदूरों के लिए जिला प्रसासन ने हर गाँव, कस्बों में कोरन्टाइन सेंटर बनाए हुए है. उनकी देख भाल के स्वास्थ्य अमला भी भी अपनी तयारी पूरी कर ली है.