कांकेर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर “राम वनगमन पथ” यात्रा निकाली गई है, यह यात्रा बुधवार को कांकेर पहुंची, जिसका कांकेर में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर विरोध हुआ। सर्व आदिवासी समाज ने रायपुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाइवे तक को जाम कर दिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में बल की तैनाती की, हालत बिगड़ता देख मौके पर कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार भी पहुंचे। किसी तरह सर्व आदिवासी समाज के लोगों को शांत कराया गया, अभी स्थिति सामान्य है।
सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि राम यात्रा का विरोध नहीं, लेकिन राम के नाम पर आदिवासी संस्कृति के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है उसका विरोध है। आदिवासियों पर हिंदू संस्कृति को थोपा नहीं जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=I66qRIXFwVw&feature=youtu.be
कलेक्टर ने सर्व आदिवासी समाज के साथ लंबी बातचीत की। बातचीत में सहमति बनी की यात्रा कांकेर में कहीं नहीं रुकेगी और सीधे रवाना हो जाएगी। इस सहमति के बाद सर्व आदिवासी समाज ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। और कड़ी सुरक्षा की बीच राम यात्रा को रवाना किया गया।