गरियाबंद : जिले के फिंगेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मध्य-प्रदेश के जिला हरदा से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक लड़की को रूपये-पैसो का लालच देकर किया अपहरण कर लिया था। इस दौरान पुलिस को कई दिनो से आरोपी चकमा भी देता रहा।
यह है पूरा मामला
29.11.2020 को जब प्रार्थी ने थाना फिंगेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को 26.11.2020 के दीन कोई अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा ले गया है। मामले की प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाया गया। स्पेशल टीम मध्यप्रदेश के जिला हरदा में जा कर नाबालिक को रूपये-पैसो का लालच देकर अपहरण करने वाले आरोपी पदम सिंह राजपूत पिता रामसिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष को खिरकिया, थाना छीपाबड़ से 16.12.20 को गिरफ्तार करने में कामयाब हुए।
पीड़िता के मोबाईल फोन पर आया था मिस कॉल ।
इस पूरे मामले में हैरान करने वाला बात जॉच में सामने आया है दरअसल एक दिन पीड़िता के मोबाईल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति का मिस काल आया। पीड़िता ने उस नम्बर पर काल-बैक की । उसके बाद आरोपी कई दिनो तक अपने मोबाईल से पीड़िता को बार-बार फोन करता रहा और उससे दोस्ती कर ली। आरोपी स्वयं को बहुत रहीस, पैसे वाला, कार बंगला है बताता था। उसने पीड़िता को पैसे,कार, बंगला देने, और बड़ी-बड़ी जगह घुमाने की बात कही और पीड़िता को झांसा देकर उसे 26.11.20 को अपने मोटर साईकल MP 04 MM 4707 से पीड़िता के गांव आया, आरोपी अपने चेहरे पर गमछा लगाया था, पीड़िता आरोपी का चेहरा देखी भी नही थी। फिर आरोपी ने उसे अपने मोटर साईकल में बैठाकर बड़े शहर घूमाने के बहाने अपने घर खिरकिया म०प्र० ले गया। और उसने पीड़िता को अपने घर ले गया और उसे डरा-धमकाकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया।
बहरहाल गरियाबंद पुलिस के द्वारा पीड़िता को सकुशल आरोपी के घर से उसके कब्जे से
बरामद कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध
पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका ।
कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर से सउनि डोलामणी सिदार ,प्रआर0 राजकुमार साहू, आर0 भुषण निषाद, कृतेश प्रजापति, महिला सैनिक पिंकी ध्रुव
का सराहनीय योगदान रहा।