बिलासपुर। आखिरकार रूद्रकर परिवार अपने घर, बिलासपुर पहुंच गया। करीब दो माह तक पूणे में फंसे इस परिवार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र सरकार से विशेष आग्रह कर पास जारी करवाया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस परिवार की पूणे से रवानगी के लिए पास जारी किया। इस बात के लिए परिवार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही मीडिया का भी धन्यवाद किया, जो लगातार उनके फंसे होने और आपात परिस्थितियों को लेकर खबरों के माध्यम से उनकी तकलीफ को बयान कर रहे थे।
बता दें कि पिता के कैंसर के इलाज के लिए परिवार पुणे गया हुआ था। लेकिन इस दौरान पिता की मौत के बाद परिवार पुणे में फंसा हुआ था। बिलासपुर वापसी के लिए परिजनों को पास की व्यवस्था नहीं हो रही थी। मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगी, तो उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके बिलासपुर आने की व्यवस्था के लिए महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया। बहरहाल अब रूद्रकर परिवार बिलासपुर अपने घर पहुंच चुका है।