रायपुर। कोरोना संक्रमण काल को ध्यान रखते हुए देशभर में गुटखा, गुडाखू सहित अन्य तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित कर रखा है। इस प्रतिबंध का नाजायज फायदा उठाने में लोग बड़ी संख्या में सक्रिय हैं। प्रतिबंधित होने की वजह से इन सामाग्रियों की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से हो रही है और इन उत्पादों को तीन गुना कीमतों पर बेचा जा रहा है। राजधानी के कई इलाकों में इन सामाग्रियों की कालाबाजारी की शिकायतें प्रशासन को दी जा रही है, लेकिन पहुंच नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद हैं।
इसी बीच राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। पंडरी पुलिस ने मोवा इलाके से 40 लाख का ज्यादा गुटखा और गुड़ाखू जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पंडरी पुलिस ने सोमवार शाम कृष्णा विहार कॉलोनी मोवा निवासी रॉबिन गुरुबक्षाणी के घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपए का गुटखा और गुड़ाखू जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कीमत 40 रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।