महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर इस्तीफ़े की बात चल रही थी । लेकिन अब कांग्रेस और ठाकरे के आपसी सामंजस्य से कांग्रेस अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया
है। जिससे उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बने रहने की राह आसान होती दिख रही है। आज उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के होने वाले चुनाव में पर्चा दाखिल कर दिया है। उद्धव ठाकरे 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री बने थे जिसके बाद नियमानुसार 6 माह के अंतर्गत उन्हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी था । लेकिन कोरोना काल के चलते ये संभव नहीं हो पाने के कारण उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद का रास्ता चुना । चुनाव आयोग ने परिषद के रिक्त 9 सीटों को भरने का आदेश दिया है जिसका चुनाव 21 मई को होना है।
शिवसेना से उद्धव ठाकरे के सामने भाजपा से गोपीचंद पडलकर , प्रवीण डटके, डॉ.अजीत गोपछडे , मोहिते पाटिल। एनसीपी से अमोल मितकारी और शशिकांत शिंदे हैं। आज 12 मई को स्क्रूटनी तथा 14 मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख है।