बलौदाबाजार। किराया भंडार में काम करने वाले कर्मचारी ही चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए है। किराया भंडार में कुछ माह से लगातार सामान चोरी हो रहा था। जिसे लेकर किराया भंडार के संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तहकीकात करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹55 का सामान बरामद किया।
हबलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने जानकारी दी है कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की, अमलीडीह निवासी छबीलाल वर्मा को पकड़कर पूछताछ करने पर संतोष वर्मा, राजेन्द्र मारकंण्डे के साथ मिलकर चोरी करना और महेन्द्र कुमार वर्मा, ओकार यादव, राकेश वर्मा, दीन दयाल वर्मा को बेचना बताया गया। जिसके बाद चोरी का सामान बेचने के साथ खरीदने वालों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 40 कुर्सी, 8 टीना टेबल, 5 एलईडी लाइट, 4 प्लास्टिक मेटिंग, 2 काटन मेटिंग, 30 परदे – कुल कीमत 55 हजार 500 रुपए और नगद 6500 रुपए बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।