शादी के बाद बेंगलुरु शिफ्ट हो चुकी रायपुर की युवती से जालसाजों ने 2 लाख की ऑनलाइन ठगी की। युवती के न्यू शांति नगर स्थित बैंक खाते से एक ही दिन में 49 बार में 2 लाख निकाल लिए गए हैं।
सबसे ज्यादा चौकानें वाली बात यह थी कि युवती के पास ट्रांजेक्शन का एक भी मैसेज नहीं आया। सिविल लाइंस पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। बैंक से 49 ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी गई है कि युवती के खाते से ट्रांसफर हुए पैसे किस-किस खाते में जमा किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शांति नगर की आकृति अग्रवाल शादी के बाद बेंगलुरू शिफ्ट हो गईं हैं। आकृति के नाम से उनके पिता ने शांति नगर स्थित स्टेट बैंक में खाता खोला है, इसमें वे खुद ही पैसा जमा करते हैं। एटीएम आकृति के पास रहता है।
आकृति के पिता की पिछले साल मृत्यु हो गई। उसके बाद वह नेट बैंकिंग से खातों में ट्रांजेक्शन करती रहीं। मई में उनकी नेट बैंकिंग बंद हो गयी। लॉकडाउन के दौरान वे रायपुर नहीं आ सकीं। पिछले महीने वे रायपुर आईं तो बैंक पहुंची। उन्होंने अपनी पासबुक अपडेट कराया। इसी बीच पता चला कि खाते से किसी ने 49 बार में एक दिन में दो लाख निकाल लिया है।