बिलासपुर। कटनी रेल मार्ग की प्रमुख ट्रेनों में एक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 10 महीने बाद शनिवार से पटरी पर दौड़ने लगेगी। जिसके लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। अधिकतर यात्रियों को परिचालन शुरू होने की जानकारी नहीं होने के कारण रिजर्वेशन का आंकडा बेहद कम है। ट्रेन में 251 बर्थ खाली हैं। रेलवे इस ट्रेन को भी स्पेशल बनाकर चला रही है। बिलासपुर से 08234 नंबर और इंदौर से 08233 नंबर से छूटेगी।
परिचालन की तारीख घोषित होते ही रेलवे इस ट्रेन की खाली रैक जिन्हें अलग-अलग स्टेशनों यार्ड में रखा गया था, उन्हें बुधवार को ही कोचिंग डिपो मंगा लिया गया। डिपो में सभी कोच की सफाई के साथ मरम्मत भी की जा रही है। 10 महीने से यार्ड में खडी रहने के कारण कुछ खराबियां आई है। 23-23 कोच के दो रैक को तैयार कर लिया गया है। इसी में से एक रैक से ट्रेन शनिवार को बिलासपुर से 11.45 बजे छूटेगी। ट्रेन का उसलापुर रेलवे स्टेशन में स्टापेज है, लेकिन इसके बाद के कुछ स्टेशनों में ठहराव नहीं दिया गया है।
इनमें करगीरोड, बेलगहना, खोंगसरा, टेंगनमाडा शामिल है। इससे इस स्टेशन के यात्रियों में निराशा है। ट्रेन उसलापुर स्टेशन से रवाना होने के बाद सीधे 13.45 बजे पेंड्रारोड पहुंचेगी। इंदौर पहुंचने का समय 16.00 बजे निर्धारित किया गया है।