कोरोना का वैक्सीन आने में अभी समय है। लेकिन इन दिनों कोरोना का वैक्सीन लगाने के नाम पर बुकिंग शुरु हो गई है। इसकी बुकिंग कराते ही आपको कोरोना का टीका सबसे पहले लगेगा। ये हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि ऐसा पुलिस का कहना है। अब आप सोच रहे होंगे कि पुलिस का कोरोना वैक्सीन से क्या लेना देना है। तो इस खबर को जरा गौर से पढ़िएगा क्योंकि पुलिस का कोरोना वैक्सीन से लेना देना है।
कोरोना वैक्सीन और पुलिस
क्योंकि इन दिनों लोगों के घरों में मोबाइल की घंटी बजते ही ना तो एटीएम कार्ड का पिन पूछा जा रहा है। और न ही बैंक खाते की डिटेल ।बल्कि सामने वाला आपको कोरोना से बचने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन की बुकिंग कराने को कहता है। ताकि आपको जल्दी से जल्दी कोरोना की वैक्सीन मिल सके।
लेकिन ये सारी बातें मात्र एक अफवाह है। जिसके जरिए ठगों ने आम आदमी की जेब खाली करने की तैयारी कर ली है। इस बारे में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक इस तरह के कॉल यदि आपको भी आए हैं तो आप बिल्कुल भी इनके झांसे में ना आए। क्योकि पंजीयन कराने के नाम पर आपसे 500 रुपए मांगें जाएंगे । हो सकता है ठग आपकी बैंक डिटेल निकाल कर खाते से पैसे भी उड़ा दें।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है कि कोविड-19 टीके के नाम पर कोई भी लिंक आ रहे हैं तो उसे साझा न करें, बिल्कुल भी क्लिक न करें और न ही उसे फॉलो न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।