रायपुर। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्टेªन ने पूरे विश्व के माथे पर शिकन पैदा कर दिया है। अब तक के रिसर्च के मुताबिक यह नया स्ट्रेन कोविड-19 से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है, इससे बचने के लिए पूरे विश्व में अलर्ट जारी किया गया है। ब्रिटेन से लौटने वालों से अपील की गई है कि वे स्वास्थ्य जांच के साथ ही खुद को कम से कम 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लें, वहीं कहा गया है कि जानकारी छिपाने की कोशिश ना करें, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
राजधानी में ब्रिटेन से करीब 40 लोगों के लौटने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास है, जिनमें से 5 ऐसे हैं, जिन्होंने रायपुर लौटने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया है। विभाग इन्हें तलाशने की तमाम कोशिश करने की बात कह रहा है, लेकिन ये 5 लोग नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल पड़ गया है।
इन पांच लोगों में यदि कोरोना का नया स्ट्रेन एक्टिव हो गया, तो पूरे प्रदेश के लिए खतरा साबित हो सकता है, लिहाजा इनका मिलना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन पांचों लोगों की तलाश के लिए पुलिस को सभी नंबर सौंप दिए गए हैं। अब पुलिस इनकी पतासाजी करके स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देगा । रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने पुलिस को नंबर दिए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कई लोग विदेश से लौट कर घूमने निकल गए हैं, अब इनके लौटने पर जांच कराई जाएगी।