बेमेतरा। जिले में हत्या करने के लिए सुपारी देने जैसा गंभीर मामले प्रकाश में आया है। सरपंच को जान से मारने की सुपारी उनके ही उपसरपंच और पूर्व सरपंच के बेटे ने दिया है।
पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा का है, जहां के सरपंच बलराम पटेल ने 20 अक्टूबर 2020 को साजा थाने में लिखित शिकायत की थी कि वह ग्राम पंचायत सूरजपुरा में सरपंच निर्वाचित हुआ है। साथ ही साथ वह भाजपा में बिरला मंडल का अध्यक्ष भी है। गांव के लोंग उनकी प्रतिष्ठा से जलन और दुश्मनी रखते हैं। उन्होंने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि गांव के ही उपसरपंच राकेश पटेल और पूर्व सरपंच के पुत्र सोनू वर्मा ने उनको जान से मारने के लिए सुपारी दी है, जिसके लिए उन्होंने पास के गांव डोंगीतराई के नीलेश राजपूत के पास बकायदा उनकी हत्या करने वाले को 8 लाख रुपये देने की बात कही गई।
2 महीने बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी उप सरपंच और पूर्व सरपंच के बेटे को गिरफ्तार कर 151 धारा के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।